पिंडरा विधायक ने अपने विधानसभा के विकास की गिनाई उपलब्धियां
वाराणसी. रविवार को बड़ागांव के एक शिक्षण संस्थान में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंससिंग के माध्यम से पिंडरा विधानसभा में पिछले साढ़े 3वर्षों में हुए कार्यों और सरकार द्वारा प्रदेश हुए विकास कार्यों को बताया गया पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जबसे योगी की सरकार बनी है तब से प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की वजह से जहां सभी देश परेशान है वही माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में अन्य राज्यो के अपेक्षा उत्तर प्रदेश में लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी मिल रही है.
बोले, सबको मिल रही सुरक्षा और हो रहा विकास
वहीं उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में मैंने पिण्डरा विधानसभा का चौतरफा विकाश कराया है जिसमे सैकड़ों सड़कों का मरम्मत कार्य, तीन दर्जन से अधिक सड़क निर्माण,फायर स्टेशन कैथौली,आईटीआई कॉलेज महागांव,नकटी भवानी मंदिर का सुंदरीकरण,शहीद गेट का निर्माण,सांस्कृत केंद्र नागेपुर,तीन करोड़ से ज्यादा मुख्यमंत्री राहत कोष से गंभीर बीमारी में इलाज हेतु मदद, कालिकाबारा में डबललेन फ्लाईओवर,सिंधोरा में थाना, बसनी,बड़ागांव, गंगापुर व गजोखर स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न प्रकार की मशीनरी व सुंदरीकरण, कोरोना काल में लगभग 8000 परिवार में राशन किट बंटवाया गया, बाबतपुर कपसेठी मार्ग का मुआवजा,गजोखर झील,1 हजार विकलांगो ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण,500 गरीब विधवा महिलाओं को प्रशिक्षण व सिलाई मशीन,300 हैंडपम्प एवं 500 सौर ऊर्जा,मिनी स्टेडियम बसाव गांव में, श्रम विभाग 65 करोड़ पास हुआ है अटल आवासीय विद्यालय के लिए सहित बहुत कार्य हुए हैं, नागेपुर में 250 करोड़ किसानों का मुवावजा और पिण्डरा के विकास के लिए 400 करोड़ की जमीन खरीदी गई ,मुसर जाती के लिए क्लस्टर सबरी आवास का निर्माण सहित कई योजनाएं चल रही है जिससे पिंडरा विधानसभा का सम्पूर्ण विकास हो सके.
अभिषेक राजपूत को बनाया अपना मीडिया प्रभारी
कार्यक्रम के अंत मे पिंडरा विधायक डॉक्टर अवधेस सिंह ने अभिषेक राजपूत को अपना मीडिया प्रभारी घोषित करते हुए कहा कि अभिषेक राजपूत प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मेरा पक्ष मजबूती से रखेंगे वह मेरे जनहित के कार्यों का प्रचार प्रसार करते हुए मेरे तय कार्यक्रमों की सूचना मेरे और शासन सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की समस्त जनमानस के साथ जिला मंडल के पदाधिकारियों सहित एक-एक कार्यकर्ता तक पहुंचाएंगे मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि अभिषेक राजपूत अपने जिम्मेदारियों को बखूबी ढंग से निभाएंगे. कार्यक्रम में शैलेश पांडेय,सत्येन्द्र सिंह,एस.डी.अग्रवाल,अतुल रावत,पवन सिंह सहित सभी भाजपा नेता मौजूद रहे.