पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा किया गया निः शुल्क चश्मा वितरण
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन होना तय किया गया है. इसी क्रम में सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह द्वारा बसनी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गरीब असहाय लोगों मे निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत, पवन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अतुल रावत, मनीष पाठक सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.